राजकुमारी सिध्दि कुमारी ने बाबा रामदेवजी समाधि स्थल का दर्शन किया
राजस्थान विधान सभा की सदस्य और भारतीय राजघराने की विरासत से संबंधित राजकुमारी सिध्दि कुमारी ने हाल ही में बाबा रामदेवजी के समाधि स्थल का दर्शन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, उन्हें समाधि कार्यालय में रामदेवरा के गादीपति, राव भोमसिंह जी, और महेंद्र सिंह तंवर के द्वारा उनका स्वागत किया गया |
बाबा रामदेवजी का समाधि स्थल एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र है, जो लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यहां की शांति और ध्यान की वातावरण ने लोगों को अपने आप में प्रवृत्त किया है। राजकुमारी सिध्दि कुमारी ने भी इस आध्यात्मिक स्थल की शक्ति और महत्ता को महसूस किया।