रविंद्र सिंह भाटी दर्शन करने आए रामदेवरा
शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी अपनी पाँच दिवशीय ईश आराधना यात्रा के दौरान लोकदेवता बाबा रामदेवजी की समाधि स्थली पहुचे । भाटी का काफिला परमाणु नगरी पोकरण से होते हुवे रामदेवरा के चाचा चौक मे पहुचे जहा पर युवा शक्ति भाटी के स्वागत मे खड़ी थी लोगों ने भाटी को अपने कंधों पर बैठाकर मंदिर परिसर की ओर लेकर गए । जहा पर भाटी ने लोकदेवता बाबा रादेवजी की समाधि के दर्शन कीये तथा सभी के कल्याण की मन्नत मांगी ।
बाबा की समाधि के दर्शन करने के बाद विधायक रवींद्र सिंह भाटी का बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया । तथा मंदिर समाधि के कार्यालय मे भाटी का सम्मान किया गया । भाटी के स्वागत मे कई लोग शामिल हुवे जिनमे बाबा रामदेवजी के वंशज महेंद्र सिंह जी तंवर ने भाटी को बाबा की तस्वीर भेट की । तथा उनको विधायक बनने के साथ साथ जनता के दिलों को जीतने के लिए भी बधाई दी ।

रवींद्र सिंह भाटी का जीवन शुरू से ही चुनोतीयों से भरा रहा ही है साथ भाटी को युवाओ का समर्थन कॉलेज के दिनों से मिलते चला आ रहा है और इसी युवा शक्ति के दम पर तथा लोगों को अपना बना लेने वाली मारवाड़ी भाषा के जरिए आज भाटी का नाम जैसलमेर – बाड़मेर के छोटे से लेकर बड़ों तक की जुबा पर रहता है । भाटी अपनी विशेषता के कारण शिव के विधायक के रूप मे कार्यरत है ।