रामदेवरा मे स्थित बाबा रामदेव समाधि स्थल पर , जसोल के कुँवर सा हरीशचंद्र सिंह जी और नारायण गिरी जी महाराज ने बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पर दर्शन किए। यह एक खास मौका था, क्योंकि उन्हें बाबा के वंशज गादीपति राव भोम सिंह और महेंद्र सिंह तंवर द्वारा स्वागत किया गया।
कुँवर सा हरीशचंद्र सिंह जी जसोल माता रानी भटियाणी मजीसा के दरबार से हैं। उन्होंने और नारायण गिरी जी महाराज ने बाबा के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
नारायण गिरी जी महाराज श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठाधीश हैं। यह मठ मंदिर प्राचीन काल से ही अनेक सिद्ध-संतों की तपस्थली रहा है। उन्होंने भी बाबा रामदेव जी की समाधि पर जाकर दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि की कामना की।
बाबा रामदेवजी समाधि स्थल के लाइव दर्शन के लिए आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल को विजिट करे –
youtube link